प्रांतीय वॉच

शिवरतन राज्य सरकार पर झूठा और अनर्गल आरोप लगा रहे है – सुशील शर्मा

Share this

भाटापारा- कृषि मंडी अध्य्क्श और प्रदेश कांग्रेस सचिव सुशील शर्मा ने क्षेत्रीय विधायक शिव रतन शर्मा के द्वारा राज्य सरकार के मुखिया भूपेश बघेल पर लगाये गये मनगढ़ंत,झूठा और अनर्गल आरोप की कड़ी निंदा करते हुये कहा कि विधायक शर्मा छपास रोग से पीड़ित हो गये है,जिसके कारण मीडिया में बने रहने के लिये मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ झूठी बयानबाज़ी कर क्षेत्र की जनता को गुमराह करने में लगे रहते है।
छत्तीसगढ़ राज्य में जब से किसान का बेटा भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री बने है तभी से विरोधियों के सीने पर साँप लोटने लगा है,लगातार प्रदेश के निवासियों,किसान,मज़दूर,महिलाओं,युवाओं,व्यापारियों,कर्मचारियों सहित सभी वर्गों के विकास हेतु किये जा थे जन हितार्थ कार्यों से घबराकर अपना मानसिक संतुलन खोते जा रहे है और अनर्गल आरोप लगाने से बाज़ नही आ रहे है,येसा झूठा आरोप लगाना शिवरतन शर्मा को शोभा नही देता,आरोप लगाने के पहले आपना गिरेबान एक बार झाँक कर देख लेते,क्यूँकि जिनके खुद के घर शीशे के होते है उन्हें दूसरों के घर पर पत्थर नही फेंकना चाहिये।
मंडी अध्य्क्श सुशील शर्मा ने आगे कहा कि आरोप लगाने से पहले प्रमाणित करना चाहिये सिर्फ़ छत्तीसगड़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का विरोध कर अपने आका को खुश करने की कुटिल राजनीति को जनता जनर्दन अच्छी तरह समझ रही है,अपनी खिसकती हुई जनाधार को बचाये रखने बिना सबूत और प्रमाण के अनर्गल आरोप लगाकर अपनी उपस्तिथि का प्रमाण देना चाहते हैं,भूपेश बघेल का विकल्प भारतीय जनता पार्टी के पास नही है इसी कारण लोकप्रिय और जन जन के हितेषी मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ आये दिन झूठा और मनगढ़ंत आरोप लगाना विधायक शिव रतन शर्मा की दिनचर्या में शामिल है।
सुशील शर्मा ने कहा की छत्तीसगढ़ की जनता के हितार्थ विकास योजनाओं,छत्तीसगढ़ की संस्कृति,खेलकूद,प्रारंपरा,छत्तीसगढियों के स्वाभिमान को ज़िंदा रखने और नवा छत्तीसगढ़ बनाने में दिनऔर रात कार्य करने वाले भूपेश बघेल के ख़िलाफ़ अनर्गल आरोप लगाकर अपनी स्वार्थ सिद्दी करने की कोशिस करने वाले जनाधार विहीन एक्सिडेंटल विधायक को जनता आगामी चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देने को तेय्यार खड़ी है,

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *