देश दुनिया वॉच

CRIME NEWS : मटन बनाने के चक्कर में की पड़ोसी की हत्या, जाने पूरा मामला

Share this

मध्य प्रदेश। भोपाल में पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े ने पड़ोसी की जान ले ली। पूरा मामला मंगलवार के दिन घर पर मटन बनाने को लेकर पति पत्नी के बीच शुरू हुए विवाद से जुड़ा है। पड़ोसी जब शोर सुनकर मामला शांत करवाने पहुंचा तो उसकी हत्या कर दी गई।

दरअसल आरोपी पप्पू अपनी पत्नी कुंती बाई को मार रहा था और वो बचाओ-बचाओ चिल्ला रही थी। इस झगड़े को सुलझाने के लिए पड़ोस में रहने वाला युवक बल्लू उनके घर पहुंचा और किसी तरह से मामले को शांत कराया। थोड़ी देर बाद पप्पू डंडा लेकर बल्लू के घर आया और उस पर डंडे से हमला कर दिया। सिर पर डंडा लगने से बल्लू बुरी तरह घायल हो गया और थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। इस हत्या के बाद आरोपी पप्पू मौके से फरार हो गया।

पप्पू की पत्नी कुंती बाई ने फोन कर पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। आरोपी पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने कुछ ही देर में आरोपी पप्पू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया वो मंगलवार को मटन बना रहा था। लेकिन उसकी पत्नी इसका विरोध कर रही थी। जिसकी वजह से दोनों के बीच झगड़ा हो गया। मामले की जांच जा रही है, पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *