रायपुर वॉच

दर्दनाक हादसा, सुबह टहलने निकले युवक को तेज़ रफ्तार पिकअप ने मारी ठोकर, मौके पर मौत

Share this

कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र में तुमान सक्ति मार्ग पर ग्राम ढोढ़ातराई के पास तेज रफ्तार पिकअप ने युवक की जान ले ली. युवक सुबह माॅर्निंग वाॅक में दोस्तों के साथ निकला था तभी पिकअप ने ठोकर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, मृतक 22 वर्षीय प्रहलाद धोबी पिता अमृतलाल तुमान निवासी है, जो कॉलेज की पढ़ाई करता है. सुबह तड़के लगभग 4 बजे अपने दो दोस्त सुरेंद्र कंवर और अमित कंवर के साथ दौड़ने के लिए निकला था।गांव से लगभग 3 किलोमोटर दूर ढोढ़ातराई मोड़ के पास पीछे से आ रही पिकअप( pickup) ने युवक को अपने चपेट में ले लिया, जिससे युवक के सिर पर गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप चालक भाग रहा था, जिसे राहगीरों की मदद से पकड़ा गया।

पिछले 6 महीन में 6032 सड़क दुर्घटना मेंं 2773 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में पिछले 6 महीन में 6032 सड़क दुर्घटना मेंं 2773 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इतने ही हादसे में 5376 लोग घायल हुए हैं। लेकिन परेशान करने वाली बात ये है कि पिछले साल की तुलना में प्रदेश में सड़क दुर्घटना से मृत्यु मामले में 29.45 प्रतिशत एवं घायलों की संख्या में 4.46 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *