देश दुनिया वॉच

क्रेडिट कार्ड नहीं है? तो भी उधारी पर ले सकते हैं ट्रेन का टिकट, जानिए कैसे

Share this

पूरी फैमिली( all family) के साथ ट्रेन के फर्स्ट क्लास में सफर का मन है, या फिर देश की किसी प्रीमियम ट्रेन से घूमने की इच्छा है लेकिन बजट साथ नहीं दे रहा तो टेंशन न लें. टिकट बुक करें और इस टिकट के पैसे बाद में चुका दें।

CASHe ने आईआरसीटीसी( IRTC) के साथ पार्टनरशिप की है. किराए का भुगतान करते वक्त जब आप इस सुविधा का चुनाव करते हैं तो आपको किराए के भुगतान के लिए 3 से 6 ईएमआई का विकल्प मिलता है। ईएमआई( EMI) चुनने के साथ आप अपना टिकट उस समय बिना भुगतान किए कर सकते हैं और किराया बाद में चुका सकते हैं।

एआई आधारित तकनीक का इस्तेमाल

कंपनी के मुताबिक इसके लिए एआई आधारित तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है और ऐसे लोगों को भी कर्ज दिया जा सकता है जिन्हें आम तरीके से कर्ज मिलना संभव नहीं होता.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *