प्रांतीय वॉच

शारदा मंदिर में हुए चोरी के आरोपी गिरफ्तार …नवागढ़ पुलिस को मिली सफलता…1 बाइक सहित 3 पकड़े गए

Share this

नवागढ़ बेमेतरा संजय महिलांग
बेमेतरा: पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलेसेला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल ने नवागढ़ टीआई अजय सिंहा को निर्देशित किये थे आरोपियों के पतासाजी के लिए जिसके तहत थाना नवागढ़ पुलिस द्वारा शारदा मंदिर,महामाया पारा, नवागढ़ में दिनांक 11.10.2022 तथा 12.10.2022 के दरमियानी रात्रि हुए चोरी के प्रकरण में आरोपियों को पतासाजी करते हुए प्रकरण में संलिप्त रहे 03 आरोपी क्रमश सुभाष महिलांग, अभिषेक गायकवाड तथा बबलू उर्फ पुष्पराज खंडेलवाल के कब्जे से चोरी की मशरुका ( सोने की नथनी, घंटा, बर्तन, पूजा सामग्री इत्यादि) कीमती करीबन 17000 रुपए तथा आरोपियों द्वारा चोरी करने दौरान उपयोग में लाई गई होंडा शाइन मोटर साइकिल कीमती करीबन 70000 रुपए बरामद किया गया है।
आरोपियों को न्यायिक रिमांड लेकर.जेल.दाखिल किया गया

इस कार्यवाही में नवागढ़ टीआई अजय सिंहा सहित पुरे स्टाफ शामिल रहे

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *