प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

भेंट-मुलाकात में ग्राम मुक्ता की जनता से चर्चा कर रहे सीएम भूपेश बघेल

Share this

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्राम मुक्ता में भेंट- मुलाकात स्थल पर पहुंचे है. मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात की शुरूआत करते हुए कहा कि मैं आप लोगों से यह जानकारी लेने आया हूँ कि आप लोगों को राज्य शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं। लोगों से पूछा-राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरे किस्त की राशि किन किनके खाते में आई है। अनेक किसानों ने खाते में राशि मिलने की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कर्ज माफी, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राशन कार्ड की जानकारी ली। ग्राम चिखली के किसान भगत से पूछा-आपके पास कुल कितनी खेती है, कितना पैसा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत मिला, पैसे का क्या उपयोग कर रहे है। महिला स्व सहायता समूह की महिला से चर्चा, वर्मीकम्पोस्ट बनाने वाले समूह की महिला ने मुख्यमंत्री जी से कहा आप ऐसे ही अच्छी योजनाएं लाते रहें। स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्र संदीप पटेल से जब HCM ने कहा अच्छी इंग्लिश बोल रहे हो इस पर छात्र ने कहा it’s all because of you sir. स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्रा ने कहा पहले 20से 25हजार फीस लगती थी अब हमे फीस नहीं देनी पड़ती। मुख्यमंत्री सुपोषण योजना से लाभान्वित ग्राम मुक्ता की देव कुमारी गबेल ने बताया कि उनका नाती कुपोषित था,जिस कारण आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा रेडी टू ईट, गर्म भोजन दिया जा रहा था। हर महीने बच्चे का वजन भी बढ़ रहा था,और अभी वह स्वस्थ और सुपोषित है।उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *