
(दंतेवाड़ा ब्यूरो ) | दिनांक 16 अक्टूबर 2022 को डी.ए.वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जावंगा, दंतेवाड़ा में दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ। जिनमें 4 जिले के 13 विद्यालयों के 480 खेल प्रतिभागियों ने अपना खेल प्रदर्शन दिखाया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्षा तुलिका कर्मा रही जिनका डी. ए.वी जोन- C के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी एस. के. मिश्रा ने तिलक लगाकर एवं पुष्पगुच्छ अर्पित कर स्वागत किया। अतिथि स्वागत के बाद 100 मीटर दौड़ व 4×400 मीटर रिले रेस हुई एवं छात्रों ने सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में कहा कि खेल से मित्रता एवं सहयोग की भावना का विकास होता है। ऊंची सोच रखने से ही ऊंची मंजिल मिलती है। अपनी कहानी के माध्यम से सभी को यह सीख दी कि मन में लक्ष्य रखने से कठिन चुनौती भी आसान हो जाती है। उन्होंने सर्वश्रेष्ठ विजेता छात्रों एवं सर्वश्रेष्ठ विजेता विद्यालय को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया। इसके पश्चात क्षेत्रीय अधिकारी ने ध्वज अवतरण कर एवं मशाल बुझाकर खेल कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की। इस दो दिवसीय समारोह में दंतेवाड़ा विधायक देवती महेंद्र कर्मा, गीदम नगर पंचायत अध्यक्षा साक्षी सुराना, विशिष्ट अतिथि रविश सुराना, लोकप्रिय समाजसेवी विमल सुराना उपस्थित होकर उभरते खेल प्रतिभाओं को आशीर्वाद दिया |
