देश दुनिया वॉच

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग संपन्न, कल मतगणना, 19 अक्टूबर को सामने आएगा रिजल्ट

Share this

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव सोमवार को 4 बजे शाम में संपन्न हो गया। इसी के साथ पार्टी के दो वरिष्ठ नेता शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे की किस्मत मतपेटी में बंद हो गयी। कल इसकी मतगणना शुरु होगी और 19 अक्टूबर को नतीजे का ऐलान किया जाएगा। आपको बता दें कि कांग्रेस में 24 साल बाद नेहरू-गांधी परिवार के बाहर से कोई अध्यक्ष बनेगा। कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर 22 साल बाद चुनाव हुआ है। इससे पहले आखिरी बार 2000 में चुनाव कराया गया था। उसके बाद से अध्यक्ष पद पर सोनिया गांधी या फिर राहुल गांधी काबिज हैं।
इस चुनावी मुकाबले में वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरूर आमने-सामने हैं। 22 साल बाद हो रहे चुनाव के नतीजे 19 अक्तूबर को आएंगे। 9,000 से अधिक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के प्रतिनिधियों ने गुप्त मतदान के जरिए पार्टी प्रमुख को चुनने के लिए मतदान किया। पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार चुनावी मुकाबले में एआईसीसी मुख्यालय और देश भर के 68 मतदान केंद्रों पर मतदान हुए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *