रायगढ। Transfer Breaking : रायगढ़ के जिले के पुलिस विभाग में तबादला आदेश जारी किया गया है। एसपी अभिषेक मीणा ने कानून व्यवस्था में कसावट लाने के लिए यह आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार, चक्रधरनगर थाना प्रभारी शनीप रात्रे को कोतवाली की कमान सौंपी, तो टीआई प्रवीण मिंज को चक्रधरनगर थाना, टीआई सुंदर लाल बांधे के कापू प्रभारी के आदेश को निरस्त कर उन्हें पुलिस लाइन भेजा, वहीं उपनिरीक्षक बीएस पैकरा को लैलूंगा से कापू प्रभारी बनाया गया है।
Transfer Breaking : सहायक उपनिरीक्षक अमृत मिंज को धरमजयगढ़ से रेरुमाखुर्द चौकी का प्रभारी बनाया गया, तो सहायक उपनिरीक्षक राजेन्द्र पटेल को कार्यालय पुलिस अधीक्षक से यातायात थाना, सहायक उपनिरीक्षक दिलीप बेहरा को पुलिस लाइन से कोतवाली, देवदास मंहत को लाइन से भूपदेवपुर, आरक्षक अभिषेक द्विवेदी को थाना कोतरा रोड से पूंजीपथरा, आरक्षक अभयनारायन यादव को कोतवाली से थाना चक्रधरनगर भेजा गया है।