रायपुर वॉच

Congress Election 2022 : कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए कल सुबह 10 से वोटिंग शुरू, प्रदेश में 307 सदस्य करेंगे मतदाम

Share this

रायपुर। भारत की सबसे पुरानी राजनितिक पार्टी के अध्यक्ष पर के लिए चुनाव में कल सोमवार को मतदान किये जाएंगे। जिसके लिए सभी प्रकार की तैयारियां की जा चुकी है। बता दें, देश भर में 40 केंद्रों पर 68 बूथ बनाए गए हैं। जहां सोमवार सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मतदान किये जाएंगे। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर उम्मीदवार हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए करीब 9800 मतदाता हैं जो दो उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर में से एक के लिए मतदान करेंगे। सोनिया गांधी , मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी समेत सीडब्ल्यूसी के सदस्य कांग्रेस मुख्यालय में बने बूथ में मतदान करेंगे।

17 अक्टूबर को अध्यक्ष के लिए देशभर में मतदान होगा। सभी राज्यों में मतपत्र और मतपेटी के साथ मतदान अधिकारी पहुंच गए हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में सुबह 10 बजे से वोटिंग शुरू होगी। 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे। सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री, सांसद-विधायक समेत 307 मतदाता राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए मतदान करेंगे।

वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे या शशि थरूर में से कोई एक कांग्रेस की कमान संभालेंगे। इसके लिए पूरे देश में वोटिंग कराई जा रही है। देशभर में उन प्रतिनिधियों की सूची जारी की गई है, जो इस चुनाव में हिस्सा लेंगे। छत्तीसगढ़ में ऐसे 307 सदस्य हैं, जो मतदान करेंगे।

कांग्रेस पार्टी की ओर से जो मतदान के संबंध में अधिसूचना जारी की गई है, उसके मुताबिक सभी पोलिंग एजेंट को 8:30 बजे तक पहुंचना होगा। उनकी मौजूदगी में चुनाव अधिकारी खाली मतपेटी दिखाएंगे। इसके बाद लॉक कर दिया जाएगा। एजेंट के हस्ताक्षर लिए जाएंगे। मतदान अधिकारी सभी मतदाताओं को हस्ताक्षर कर मतपत्र उपलब्ध कराएंगे। मतदान अधिकारी को अपना पहचान पत्र भी दिखाना होगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *