दुर्ग। CG Crime भिलाई-3 थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक महिला से लूट होने की वारदात सामने आई थी। जिसे पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में सुलझा लिया। मामले में शिकायत करने वाली महिला व उसके एक साथी को लूट की झूठी कहानी गढ़ने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
बता दें कि ऐरावत परिसर एलआईसी ऑफिस के पास पद्नाभपुर दुर्ग निवासी भावना राठौर 28 वर्ष ने लूट की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह बीसी की रकम 4.64 लाख रुपए बैग में लेकर स्कूटी से जमा करने कुम्हारी जा रही थी। शनिवार दोपहर 12 बजे के करीब वह जैसे ही सोमनी के पास पहुंची तो एक जगह पर पानी पीने के लिए रुकी।
वह पानी की बोतल निकालकर पानी पी ही रही थी, कि तभी काले रंग की बाइक में सवार दो लोग आए और उसका बैग लेकर भाग गए। लूट की घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। चारों तरफ नाकेबंदी कर दी गई। पुलिस ने जब घटना स्थल का सीसीटीवी फुटेज निकाला तो सारी सच्चाई पता चल गई। फुटेज में कहीं भी लूट की घटना के कोई साक्ष्य नहीं मिले। इस पर पुलिस ने महिला से सख्ती से पूछताछ की तो उसने लूट की कहानी बनाना मान लिया।
आरोपी भावना राठौर ने बताया कि उसके पास 6-7 लोगों का बीसी का पैसा जमा था। उसे लोगों को देना था। रकम लगभग साढ़े चार लाख रुपए की थी। रकम लौटाना न पड़े इसके लिए उसने रिसाली स्ट्रीट नंबर 3 निवासी अपने साथी टार्जन बंजारे 36 वर्ष के साथ लूट की झूठी कहानी बनाई। उसने टार्जन को बैग दे दिया। जब वह वहां से चला गया तो महिला ने लूट की झूठी शिकायत दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।