प्रांतीय वॉच

Breaking : केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, जान बचाकर भागे कर्मचारी

Share this

दुर्ग/ भिलाई औद्योगिक क्षेत्र स्थित कैमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उसने पास की मेटल फैक्ट्री को भी चपेट में ले लिया। इसके बाद अंदर काम कर रहे कर्मचारी वहां से जान बचाक भाग निकले। आग लगने के कारण धुएं का गुबार दूर तक दिखाई दे रहा था।

वेल्डिंग के दौरान हादसा

सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसा भिलाई-3 थाना क्षेत्र में हुआ है। औद्योगिक क्षेत्र हथखोज स्थित थेथस केमिकल फैक्ट्री में शुक्रवार को कर्मचारी वेल्डिंग कर रहे थे। इसी दौरान उसकी चिंगारी पास रखे केमिकल से भरे डिब्बे तक पहुंच गई और आग लग गई। कोई कुछ समझ पाता आग बुरी तरह से फैलने लगी। यह देख कर्मचारी घबरा गए और वहां से जान बचाकर भागने लगे। इससे पहले कि आग बुझाने का प्रयास शुरू होता, उसने बगल में स्थित सार्थक मेटल्स को भी चपेट में ले लिया।

फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

हादसे के दौरान दोनों ही फैक्ट्री में बड़ी संख्या (Big Fire Breaking) में कर्मचारी और मजदूर मौजूद थे। उन्होंने फैक्ट्री प्रबंधन और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। इसके बाद दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि केमिकल फैक्ट्री से ज्यादा आग मेटल फैक्ट्री में फैली हुई थी। दोनों ही जगह आग को काबू करने में फायर कर्मियों को करीब दो घंटे लग गए।

दोनों फैक्ट्रियों में आग से कितना नुकसान हुआ है, इसका आंकलन अभी नहीं हो सका है। हालांकि बताया जा रहा है कि मेटल फैक्ट्री में ज्यादा क्षति हुई है। वहां करीब 15 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *