देश दुनिया वॉच

Bollywood को लगा एक और झटका, नहीं रहे दिग्गज कलाकार…कई बेहतरीन फिल्मों में कर चुके है अभिनय…

Share this

नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका लगा हैं। दरअसल दिग्गज कलाकार जीतू भाई के नाम से मशहूर दमदार एक्टर जीतेंद्र शास्त्री का निधन हो गया है। उन्होंने कई फिल्मों में छोटे-छोटे मगर यादगार किरदार निभाए। उनके निधन का कारण अभी सामने नहीं आया है। जीतेंद्र (Jitendra) ने ‘कैद-ए-हयात’ और ‘सुंदरी’ जैसे कई बेहतरीन नाटकों में काम किया था।

जीतेंद्र के साथी कलाकार, जाने माने एक्टर संजय मिश्रा ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया हैं। आपको बता दें कि साल 2019 में आई अर्जुन कपूर की फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ में उन्होंने एक महत्वपूर्ण किरदार निभाया था। फिल्म में उनका किरदार नेपाल में बैठे एक इन्फॉर्मर का था, जो भारत के एक कुख्यात आतंकवादी को पकड़ने निकली टीम की मदद करता है। फिल्म में उनके किरदार की काफी तारीफ हुई थी।

जीतेंद्र शास्त्री नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा यानी NSD के छात्र रहे हैं। फिल्मों से ज्यादा उनकी पहचान थिएटर जगत में थी। उनके पॉपुलर प्लेज में ‘सुंदरी’ और ‘कैद-ए-हयात’ जैसे कई शोज शामिल हैं। फिल्मों की बात करें तो वे ‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘दौड़’, ‘लज्जा’ और ‘चरस’ जैसी कई फिल्मों में बतौर एक्टर नजर आए थे। उन्होंने फिल्मों में बड़े किरदार नहीं निभाए, लेकिन हिस्से में जितना भी काम आया, उससे उन्होंने दर्शकों के दिल पर अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी है।

जीतेंद्र शास्त्री को अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ (2019) में अहम भूमिका में देखा गया था। इसमें उन्होंने नेपाल में बैठे एक इन्फॉर्मर की भूमिका निभाई थी। यह इन्फॉर्मर आतंकवादियों की तलाश में निकली टीम को उनके बारे में जानकारी देकर उनकी मदद करता है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *