रायपुर वॉच

जिला आयुर्वेद अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन,विधायक जुनेजा के सानिध्य में हुआ सम्पन्न.

Share this

रायपुर- जिला आयुर्वेद अधिकारी जिला रायपुर द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन शनिवार को दया भवन में विधायक  कुलदीप जुनेजा के मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर किया दिनांक 08/10/2022 दिन शनिवार को स्थान-दया भवन,(त्रिमूर्ति नगर) देवेन्द्र नगर रायपुर में किया गया. है। उक्त शिविर के मुख्य अतिथि माननीय कुलदीप सिंह जूनेजा ,विधायक रायपुर उत्तर विधानसभा,अध्यक्षता  नंदा साहू ,जिला आयुर्वेद अधिकारी,रायपुर,विशिष्ट अतिथि  कीर्ति भाई जी व्यास,अध्यक्ष गुजराती ब्रह्म समाज रायपुर तथा वीरांगना अवंति बाई ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष संजय सोनी एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शिविर का शुभारंभ हुआ।सर्वप्रथम विधायक जुनेजा जी ने भगवान धन्वन्तरि के फोटो पर दीप प्रज्वलित कर शिविर प्रारंभ किया गया।

शिविर प्रभारी डॉ. शगुफ्ता कुरैशी ने बताया कि इस शिविर में आयुर्वेद तथा होमियोपैथी के चिकित्सकों द्वारा मरीजों की नि:शुल्क जाँच कर आयुर्वेदिक एवं होमियोपैथी दवाइयों का वितरण किया जा रहा है।
शिविर में जीवनशैली में सुधार एवं योगासन की जानकारी तथा प्राकृतिक चिकित्सा परामर्श हेतु योग चिकित्सकों की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है।
साथ ही बाल्को मेडिकल सेन्टर, रायपुर द्वारा कैंसर की निःशुल्क जाँच की सुविधा, एम जी एम आई इंस्टीट्यूट रायपुर द्वारा निःशुल्क नेत्र जाँच एवं मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की एम्बुलेंस में विभिन्न तरह के खून पेशाब के जांच की सुविधा मरीजों के लिए निःशुल्क उपलब्ध करायी गयी है।इस दौरान  जुनेजा ने चिकित्सको को उनके द्वारा किये जा रहें इस कार्य की सराहना की साथ ही उन्हें बधाई दी।शिविर में प्रमुख रूप से कमल धृतलहरे, गौतम यादव, माधव छुरा, महेंद्र सेन, सागर तांडी, श्याम सिक्का, कविराज सोनी,मकरंद तांडी, महेंद्र बाघ रितेश सुनानी जगन्नाथ सोनी,सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका मौजूद रहें।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *