रायपुर। राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर थाना इलाके के सेक्टर 5 में नाली में डूबा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक के पास से पुलिस को एक मोबाइल फोन भी मिला है।
जानकारी के अनुसार शव के पास से पुलिस ने एक मोबाइल बरामद किया है। मृतक की उम्र तकरीबन 25 से 30 वर्ष होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हत्या की आशंका जताई जा रही है, फिलहाल मौके पर पहुँची पुलिस टीम शव की शिनाख्त में जुटी हुई है। जिले के सभी थानों से गुम इंसान रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे है।