New Delhi : अगर आप भी शॉपिंग के लिए सस्ती साइट की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही हैं। दरअसल ये 3 ऐसी साइट है जो फ्लिपकार्ट से भी सस्ता सामान बेच रहीं हैं। वर्तमान समय में भारत मेंE- Commerce साइट से शॉपिंग करने का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है । आमतौर पर ऑनलाइन शॉपिंग करते समयFlipkartया Amazon का ही इस्तेमाल किया जाता है । आज हम आपको कुछ ऐसी ही साइट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से आप कोई भी सामान थोक के रेट में खरीद सकते हैं । तो चलिये आपको भी कुछ ऐसी ही साइट्स के बारे में बताते हैं-
ये तीन साइट्स हैं-
- Shopclues
- Blinkit
- Meesho
Shopclues को लेकर आपके मन में कई सवाल होंगे । ये साइट हमेशा से ट्रेंड में रही है । कंपनी दावा करती है कि यहां मिलने वाला हर सामान बिल्कुल ओरिजनल होता है । यहां सामान काफी ज्यादा बिकता भी है । क्योंकि यहां हर सामान बिल्कुल किफायती कीमत में मिलता है । साथ ही यहां आपको फास्ट डिलीवरी का ऑप्शन भी दिया जाता है । अगर आप आज ऑर्डर करते हैं तो ये दो दिन के अंदर कई सामान डिलीवर भी कर देता है ।
अब आप सोच रहे होंगे कि Blinkit का नाम यहां कैसे आ गया तो आपको हम बता दें कि Blinkit भी iPhone सेल कर रहा है । आप भी यहां से आसानी से iPhone ऑर्डर कर सकते हैं । खास बात है कि यहां मिलने वाले iPhone पर कई बैंक ऑफर्स भी चल रहे हैं । HDFC Bank Credit Card से पेमेंट करने पर आपको तगड़ा डिस्काउंट भी मिल सकता है । लेकिन अभी कंपनी ने सिर्फ iPhone 14 सीरीज को ही डिलीवर करने की तैयारी की है ।
Meesho ने कुछ समय में ही अपनी अलग पहचान बना ली है । यही वजह है कि यहां मिलने वाले हर सामान पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है । यहां से आप कई इलेक्ट्रॉनिक सामान को ऑर्डर कर सकते हैं । Meesho का दावा है कि उनकी साइट पर मिलने वाला हर सामान बिल्कुल ओरिजनल होता है । यही वजह है कि लोग यहां से दबाकर शॉपिंग भी करते हैं । यानी थोक की कीमत में आपको हर सामान मिलने वाला है ।