कोरिया। मुख्यमंत्री बघेल ने राजस्व विभाग के कामकाज को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. सीएम बघेल से भेंट मुलाकात के दौरान किसानों ने शिकायत की थी कि, हल्का नम्बर 11 में पदस्थ पटवारी काम करने के लिए पैसे की डिमांड करते हैं. जिसके बाद कोरिया जिले में पटवारी पर बैकुंठपुर एसडीएम अंकिता सोम ने की बड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है।जानकारी के अनुसार, पटवारी आशीष पाल बैकुंठपुर क्षेत्र के आमगांव पटवारी हल्का नम्बर 11 में पदस्थ थे. पटवारी नेकिसान से भूमि की चौहद्दी बनाने ,फौत चढ़ाने के लिए पैसे लिए थे, जिसकी शिकायत किसानों ने की थी. कार्रवाई में पूछताछ के दौरान पटवारी ने पैसा लेन देन की बात अधिकारी से स्वीकार कर ली है.
- ← नाली में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस टीम मौके पर…
- Flipkart से भी सस्ता सामान बेच रहीं ये 3 साइट, थोक के रेट में मिल रहे कई महंगे प्रोडक्ट, फटाफट करें विजिट →