रायपुर वॉच

शर्मसार मेकाहारा अस्पताल : इलाज के लिए तरसता रहा मरीज, किसी डॉक्टर ने नहीं ली सुध, आखिर में हुई मौत, जिम्मेदार कौन?

Share this

रायपुर। प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे मरीज का सही समय पर इलाज न होने से मौत हो गई। इसमें अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई है। यह पूरा मामला मंगलवार की देर रात का है।

मिली जानकारी के अनुसार, वार्ड में भर्ती मरीज सुबह नौ बजे से सीढ़ियों पर पड़ा था। 12 बजे तक उसकी सांसे चलती रही। फिर उसकी मौत हो गई। अस्पताल
में आने-जाने वाले कई लोगों ने उसे देखकर निकलते रहे, पर किसी ने भी उसकी सुध नहीं ली। मरीज के हाथ में कैनुला लगा हुआ था। अस्पताल में काम कर रहे वार्ड बॉय उसे उठाने से बचते रहे। आखिर में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शव को चीरघर भेजा गया है।

वही इस मामले पर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मामले की जांच कर रहे हैं। सीसीटीवी से चेक किया जा रहा है कि मरीज अस्पताल में भर्ती था तो कहां और किस वार्ड में था, किसने भर्ती कराया था। मेकाहारा अधीक्षक डॉ. एसबीएस नेताम ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस को भी इस मामले की जानकारी दे दी है गई है जो इसमें जांच कर रही है।

फिलहाल मृतक की अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वार्ड 11 के प्रथम तल लिफ्ट के पास यह पूरी घटना हुई है। अब देखना होगा शासन-प्रशासन जिम्मेदार अधिकारियों पर किस प्रकार से कार्रवाई करता है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *