प्रांतीय वॉच

BREAKING : मछली पकड़ने गए दो युवकों की मौत, तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाली गई लाश

Share this

राजनांदगांव। जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है। यहाँ मछली पकड़ने गए मासुलजोब डेम (Masuljob Dame) के कैनाल में फंसे दो युवकों की मौत हो गई। दोनों के शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना जोब डेम चौकी क्षेत्र (Job Dam Outpost Area) की है।जानकारी के मुताबिक, 11 अक्टूबर (मंगलवार) को शाम 7 बजे दो व्यक्तियों की मासूल जॉब डेम में फंसे होने की जानकारी जॉब डेम चौकी को मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस और ग्रामीण डेम पहुंचे। डेम के गेट को खुलवाकर तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद कैनाल में फंसे परदेशी राम कंवर 40 वर्ष और सांवत धनकर 52 के शव को निकाला गया। दोनों की मौत कैनाल में फंसने की वजह से हुई। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक ग्राम नवागांव के चिचोला चौकी के रहने वाले थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *