प्रांतीय वॉच

दुर्ग में 26 साल के युवा की हत्या ने कांग्रेस सरकार की एसपी कलेक्टर बैठकों की पोल खोली:भाजपा

Share this

कांग्रेस राज में हत्या बलात्कार में छत्तीसगढ़ ने यूपी,बिहार को पीछे छोड़ा : अमित चिमनानी

यूपी में हत्या की दर 1.06, बिहार में 2.03 तो छत्तीसगढ़ में 3.04 प्रतिशत

दुर्ग /  राजीव नगर निवासी 26 वर्षीय युवा विजय चंद्राकर की बर्बरता से हत्या पर भाजपा मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस सरकार अपराधो पर एसपी, कलेक्टर के साथ बैठक कर बड़ी-बड़ी बाते कर रही थी और उसी दिन 26 वर्षीय एक बेकसूर युवक की बर्बरता से हत्या कर दी गई। अमित ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का दावा है कि 100 प्रतिशत लोगो के पास रोजगार है अगर लोगों के हाथ में रोजगार होता तो युवाओं ने हाथ में तलवार क्यों उठा रखी है?

छत्तीसगढ़ में बेहद बर्बरता पूर्वक हत्या का एक ट्रेंड चल पड़ा है जिसमें कभी किसी के ऊपर एसिड डालकर हत्या की जाती है, कभी किसी की आंख निकाल ली जाती है तो कभी सामूहिक रुप से परिवार को कुल्हाड़ी से काट दिया जाता है या कभी रास्ते में तलवारों और चाकुओं से सैकड़ों वार कर पेट चीर कर हत्या की जाती है।

अमित ने कहा जो उत्तर प्रदेश ,बिहार पहले जंगलराज के लिए जाने जाते थे लोग वहां जाने से डरते थे लेकिन आज कांग्रेस राज में छत्तीसगढ़ के हालात अपराधों के मामले में इससे भी बदतर हो गए हैं।
प्रति लाख जनसंख्या के नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े के अनुसार उत्तर प्रदेश और बिहार में हत्या की दर 1.06 प्रतिशत व 2.03 प्रतिशत है वही यह दर छत्तीसगढ़ में 3.04 प्रतिशत रही है। हत्या की दर से गणना करने पर छत्तीसगढ़ हत्याओं के मामले में पूरे देश में तीसरे स्थान पर है ,कांग्रेस के महज तीन साल के कार्यकाल में लगभग 3 हजार से ज्यादा लोगो की हत्या हो चुकी है और अब भी यह आंकड़ा रुकने की बजाय तेज गति से बढ़ रहा है।
बलात्कार के मामलो में भी उत्तर प्रदेश व बिहार की दर 2.6 प्रतिशत व 1.30 प्रतिशत रही है देश की दर 4.6 प्रतिशत रही है जबकि छत्तीसगढ़ में यह 7.40 प्रतिशत है।

अमित ने कहा जहां उत्तर प्रदेश में अपराधी दहशत में रहते है यहां जनता दहशत में है छत्तीसगढ़ में अब पुलिस पर भी हमला होने लगा है जो कि बेहद चिंतनीय है।कांग्रेस सरकार लोगो की सुरक्षा करने में पूरी तरह विफल साबित हुई है।

po

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *