देश दुनिया वॉच

दर्दनाक हादसा : यात्रियों से भरी बस में लगी आग, 11 लोग जिंदा जले, कई घायल

Share this

महाराष्ट्र। नासिक में एक भीषण हादसा हो गया। यहां बस और आयशर ट्रक के बीच टक्कर के बाद बस के डीजल टैंक में ब्लास्ट हुआ और उसके अगले हिस्से में आग लग गई। देखते ही देखते 20 मिनट में बस धू-धूकर जल गई। हादसे में एक बच्चे समेत 11 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। घटना के वक्त बस यवतमाल से मुंबई की ओर जा रही थी।

हादसा शनिवार सुबह करीब 4 बजे नासिक-औरंगाबाद रूट पर नंदूरनाका के पास हुआ। बस चिंतामणि ट्रेवल्स की थी। इसमें 45-50 लोग सवार थे। हुई। हादसे का शिकार हुई बस में 30 से ज्यादा यात्री सवार थे। इनमें करीब 11 लोगों की मौत हुई। इनमें एक बच्चा भी शामिल है। जबकि, 25 लोग घायल हो गए हैं।मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही सरकार ने 5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। इसे लेकर जिलाधिकारी से बात की गई है। खबर है कि चलती बस में आग लग गई थी। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी बस पलट गई थी, जिसके बाद आग लग गई।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *