उत्तर प्रदेश। अलीगढ़ में एक पति ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति थाने पहुंचा और अपना गुनाह कुबूल कर लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का ताला तोड़कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मामला थाना हरदुआगंज क्षेत्र के गांव कोंडरा का है।
थाना क्वार्सी के जाटव बगीची किशनपुर निवासी तिलक सिंह की बेटी शीतल की शादी करीब पांच साल पहले शेखर से हुई थी। शेखर परिवार के साथ एक साल से तालानगरी के पास स्थित गांव कोंडरा में रह रहा था। कुछ दिन पहले गांव कोंडरा के ही एक युवक से अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंधों के शक में वह झगड़ा कर चला गया था। शुक्रवार को शेखर थाने पहुंचा और उसने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। पुलिसबल मौके पर पहुंचे। कमरे का ताला तुड़वाकर देखा तो शीतल का शव चारपाई पर पड़ा था। दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या की गई थी। शरीर पर चोटों के निशान थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।