देश दुनिया वॉच

Big News: देश के 50वें प्रधान न्यायाधीश हो सकते न्यायमूर्ति चंद्रचूड़, मोदी सरकार ने CJI यू.यू ललित से उत्तराधिकारी सुझाने को कहा : सूत्र

Share this

नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने भारत के प्रधान न्यायाधीश (CJI) उदय उमेश ललित को पत्र लिखकर उनसे अपना उत्तराधिकारी नामित करने के लिए कहा है. सूत्रों ने आज (शुक्रवार को) यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह पत्र शुक्रवार सुबह ही भेजा गया है.

न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित 8 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ सीजीआई के बाद सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं और इस पद के प्रमुख दावेदार हैं. प्रधान न्यायाधीश अपने उत्तराधिकारी के रूप में वरिष्ठतम न्यायाधीश को नामित करते हैं. इस परंपरा के अनुसार, न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ देश के 50वें प्रधान न्यायाधीश हो सकते हैं.

जस्टिस चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट में आने से पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस थे. 2016 में उन्हें प्रमोट कर सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया था. उससे पहले जस्टिस चंद्रचूड़ 2000 से 2013 तक बॉम्बे हाई कोर्ट में जज रह चुके हैं.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *