हर गांव हर ब्लाक हर जिले में स्थानीय खेलों का आयोजन होगा
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के ब्रोशर का विमोचन किया
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की संपूर्ण जानकारियों के लिए तैयार किया गया है ब्रोशर
मुख्यमंत्री महिला कबड्डी खिलाडियों के बीच पहुंचे
खिलाड़ियों से परिचय लेकर उनका हौंसला बढ़ाया
रेफरी की सीटी बजाकर मैच की शुरुआत की
HCM ने फुगड़ी खेल की सीटी बजाकर शुरूआत की
खिलाड़ी का हाथ उठाकर विजेता घोषित किया
भौंरा चलाकर और बाटी खेलकर मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया
टर्मिनेटर रायल चैलेंजर्स ने सुपर किंग्स को 28 रनों से हराया
राजधानी के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के मैदान में चल रहे टर्मिनेटर ट्राइएंगुलर सीरीज सीजन-दो का चौथा मैच टर्मिनेटर सुपर किंग्स और टर्मिनेटर रायल चैलेंजर्स के बीच बुधवार को खेला गया। इसमें चैलेंजर्स ने किंग्स को 28 रनों से हरा दिया। टर्मिनेटर रायल चैलेंजर्स ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरे चैलेंजर्स के बल्लेबाज युवराज पटेल के 28 रन, कप्तान आदित्य सिंह के 48 रन और दिनेश मानिकपुरी के 36 रनों की मदद से 196 रन का स्कोर किया। सुपर किंग्स की ओर से मोहित नासा और कप्तान अमितेश मिश्रा ने चार-चार विकेट लिए। इनके अलावा स्वयं पांडेय ने एक विकेट लिया। बल्लेबाज मोहित नासा के 40 रन, आलोक राठौर के 32 रन और कप्तान अमितेश मिश्रा के 24 रन के बावजूद सुपर किंग्स निर्धारित लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई। टर्मिनेटर रायल चैलेंजर्स के गेंदबाज भूपेंद्र जोशी, आदित्य सिंह और अरनव खंडेलवाल ने दो-दो और जय पांडेय ने एक विकेट लिए। सुपर किंग्स 168 रनों पर आल आउट हो गई। टर्मिनेटर रायल चैलेंजर्स के कप्तान आदित्य सिंग को मैन आफ द मैच चुना गया। पांचवा मैच टर्मिनेटर नाइट राइडर्स और टर्मिनेटर सुपर किंग्स के बीच सुबह नौ बजे खेला जाएगा।

