प्रांतीय वॉच

मंत्री अमरजीत भगत ने ग्राम तकिया में पानी की टंकी के निर्माण हेतु किया भूमिपूजन, मज़ार पर चादर चढ़ाकर प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए मांगी दुआ

Share this

अंबिकापुर। शहर से लगे ग्राम तकिया में आज राज्य के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत पहुंचे। जहां मंत्री भगत के द्वारा मज़ार में चादर चढ़ाई और छत्तीसगढ़ की सुख-समृद्धि के लिए दुआ मांगी। इस दौरान मंत्री ने बताया कि हाल ही में यहाँ के निवासियों की ओर पानी की टंकी की माँग की गई थी। जिसे मैंने मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में लाया था। जिस पर उन्होंने तुरंत अपनी स्वीकृति प्रदान की थी। जिसका आज पानी की टंकी के निर्माण हेतु भूमिपूजन किया।

उन्होंने कहा कि सरगुजा में सभी धर्म संप्रदाय के लोग सदियों से मिलजुल कर रहते आ रहे हैं। यही कारण है कि यहां हर मौसम में शांति और प्रेम का वातावरण बना रहता है और आगे भी ऐसा बना रहे यही ईश्वर से कामना करते हैं। उन्होंने कहा सद्भावना ग्राम तकिया में जो भी कमियां हैं उसे जल्द से जल्द दूर किया जाएगा ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो।

इस सुअवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी लक्ष्मी गुप्ता , लाल चंद यादव, मंत्री के विशेष सहायक रमेश वर्मा, एसडीएम, अंजुमन इस्लामिया कमेटी के अध्यक्ष इरफ़ान सिद्दीकी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *