नई दिल्ली। आज ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए DHFL के 6 से अधिक ठिकानों पर छापा मारा है। बता दें यह घोटाला 34 हजार करोड़ रुपयों से भी ज्यादा का है। बता दें यह घोटाला 34 हजार करोड़ रुपयों से भी ज्यादा का था। इसके पहले सीबीआई (CBI) ने भी इस मामले में घोटाला करने वाली कंपनी दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (DHFL) और उसके सहयोगियों पर विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्जकर छापेमारी कार्रवाई की थी।
- ← बुराई को त्याग सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चले : अमरजीत भगत
- ग्लेनमार्क वयस्कों में अनियंत्रित टाइप 2 डायबिटीज़ के लिए भारत में लोबग्लिटाज़ोन लॉन्च करने वाली पहली फार्मास्युटिकल कंपनी बनी →