असामाजिक तत्वों ने हिंदू-मुस्लिम सौहार्द को बिगाड़ने रचा था षड्यंत्र, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की सक्रियता से जिले में बरकरार रहा हिंदू- मुस्लिम सौहाद्र
अफताब आलम
बलरामपुर/ बलरामपुर जिला मुख्यालय में दशहरा त्यौहार के अवसर पर सती मंदिर में झंडा लगाने को लेकर फैलाए गए अफवाह के तहत हिंदू मुसलमानों का सौहार्द्र जिले में बिगड़ता देख बलरामपुर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए हिंदू -मुसलमान समाज प्रमुखों को बैठाकर आपसी भाईचारा बनाते हुए गलतफहमी को दूर कराते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने पहल की, जिसका परिणाम हिंदू -मुसलमान के बीच बिगड़ते सौहाद्र जिले में संभल गया, और सौहार्दपूर्ण वातावरण में विजय दशहरा त्यौहार एवं आने वाले ईद मिलादुन्नबी त्यौहार मनाए जाने की बातें दोनों पक्षों के समाज प्रमुखों ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को भरोसा दिलाया |
जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की सक्रियता ने जिले में बिगड़ते हुए सौहाद्र को बनाने में अहम भूमिका निभाई है, जिसके लिए बलरामपुर हिंदू- मुसलिम समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर विजय दयाराम के0 एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम, डीएसपी मैडम,एसडीएम भरत कौशिक तथा तहसीलदार बलरामपुर मोइनुद्दीन खान के साथ जिले के अधिकारी कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है |

