देश दुनिया वॉच

कल इन शहरों के यूजर्स को मिलेगी सर्विस, जानिए कितनी होगी स्पीड और कैसे मिलेगा कनेक्शन

Share this

रिलायंस जियो( reliance jio) की ट्रू-5जी सर्विस का बीटा ट्रायल दशहरे से शुरू हो रहा है। इसकी शुरुआत दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी से हो रही है। अभी यह सर्विस ऑन इनविटेशन है, यानी मौजूदा जियो यूजर्स में से कुछ चुनिंदा यूजर्स को इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए इनवाइट भेजा जाएगा।

यूजर्स को इसके साथ ही वेलकम-ऑफर भी मिलेगा, जिसके तहत यूजर्स को 1GBPS तक की स्पीड और अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलेगा। इनवाइटेड यूजर्स इन जियो ट्रू 5जी सर्विस( service) का एक्सपीरियंस करेंगे और उनके अनुभवों के आधार पर ही कंपनी विस्तृत 5जी सर्विस लॉन्च करेगी।

जियो ट्रू 5जी वेलकम ऑफर ( welcome offers)में क्या-क्या होगा?

जियो दशहरे से अपने 5जी ग्राहकों को 1 Gbps+ तक की स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा देगी। कंपनी का कहना है कि जैसे-जैसे शहर तैयार होते जाएंगे, अन्य शहरों के लिए बीटा परीक्षण सेवा को खोलने की घोषणा की जाएगी। उपयोगकर्ता इस बीटा परीक्षण का लाभ तब तक उठा पाएंगे जब तक कि शहर का नेटवर्क कवरेज पर्याप्त रूप से मजबूत नहीं हो जाता।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *