प्रांतीय वॉच

राहुल सिन्हा ने 352 रिकार्ड वोट से जीत दर्ज कर जिलामहासचिव बने

Share this

कवर्धा । युवा कांग्रेस कबीरधाम जिलामहासचिव के लिए कुल 33 युवाओं ने चुनाव लड़ा था जिसमे राहुल सिन्हा ने 352 रिकार्ड वोट की बड़ी अंतर से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। जिला अध्यक्ष पद के लिए राहुल सिन्हा और अजित साहू, अरविंद चंद्रवंशी, व्यास चंद्राकर,आनंद कुम्भकार,गोविंद वैष्णव, समीर खान,आर्या चन्द्राकर,अरमान खान,निशु खुराना, हुकुम सिंह आदि में सीधा मुकाबला था जिसमे 352 ने सभी प्रतिद्वंदी को पीछे छोड़ते हुए रिकार्ड 352 वोट से विजयी हुए। युवा कांग्रेस पद का नतीजा आने के बाद जिलेभर में युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओ में उत्साह देखने को मिल रहा है।युवा कांग्रेस के पदो के नतीजे आने के बाद जमकर शहर में आतिशबाजी भी देखने को मिला।

NSUI जिलाध्यक्ष शितेष चन्द्रवंशी व मुकेश सिन्हा जिलाध्यक्ष इंटक पार्षद प्रतिनिधि 07 ने बताया कि युवा कांग्रेस चुनाव की विशेषता है कि यहां किसी की हार नही होती सभी प्रत्याशियों की मेहनत के आधार उचित स्थान मिलता है इसके आनंद सिंह जनसेवक पंडरिया,  जिलाध्यक्ष शीतेश चंद्रवंशी व मुकेश सिन्हा जिलाध्यक्ष इंटक, शहजादा खान, टिकेश निषाद,अमर यादव,राकेश जायसवाल, पिंटू सिन्हा, हरि पटेल शाकम्भरी बोर्ड के सदस्य,शाबिद खान,सिया साहू,बलदाऊ चंद्रवंशी पार्षद 02 बाबूलाल धुर्वे, मधुसूदन साहू,देवीलाल, बीरेंद्र,गीतेश्वर, रद्धू साहू, धीरज छेदावी, तुलाराम धुवे सतीश त्रिपाठी राजेश पटेल तानसेन चौधरी भरत मेरावी नारायण श्रीवास ने सभी नवनियुक्त साथियो को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *