तापस सन्याल – भिलाई। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आदरणीय मलि्लकार्जुन खडगे के नामांकन के दौरान छत्तीसगढ़ से एकमात्र शामिल होने वाले नेताओं में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य एवं ऑल इंडिया कौमी एकता कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस चोपड़ा ( गोल्ड मेडलिस्ट सी ए ) रायपुर विशेष रूप से उपस्थित थे ! उन्होंने छत्तीसगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से आदरणीय खडगे का स्वागत किया और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी के द्वारा योग्य प्रत्याशी के चयन पर उन्हें बधाई दी । पारस चोपड़ा ने मल्लिका अर्जुन खड़गे के साथ सौजन्य मुलाकात में छत्तीसगढ़ वासियों की भावनाओं से भी उन्हें अवगत कराया l
ऑल इंडिया कौमी एकता कमेटी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग के पूर्व महामंत्री एवं प्रवक्ता ज्ञानचंद जैन ने भी ईमेल संदेश के माध्यम से मलिकार्जुन खडगे जी को उनके भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बनाए जाने पर बधाई प्रेषित की है ज्ञान चंद जैन ने कहा है देश की शांति सद्भाव और एकता के लिए परिपक्व एवं योग्य नेतृत्व कांग्रेस को श्रीमती सोनिया गांधी के मार्गदर्शन में एवं खडगे के नेतृत्व में कांग्रेस संगठन को मिलेगा ।
नेहरू इंदिरा कांग्रेस ने ही देश के स्वाभिमान की रक्षा का संकल्प लिया है और यह संकल्प सोनिया गांधी के कुशल मार्गदर्शन में ही पूरा होगा और सांप्रदायिक विद्वेष पैदा कर देश की शांति सद्भाव और एकता को खंडित करने वाले लोगों को सबक सिखाएगा ।