रायपुर। चंडीगढ़ युनिवर्सिटी में लड़कियों के वीडियो बनाने का मामला अभी ठंडा हुआ भी नहीं है और देश की प्रसिद्ध महिला कॉस्मेटिक कंपनी नाइका में भी ऐसा एक मामला सामने आ गया है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित स्टोर में एक कर्मचारी द्वारा महिला कर्मचारियों के वीडियो और ऑडियो बनाने व मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने और ब्लैकमेलिंग करने का मामला सामने आया है।
इस मामले में नाइका कंपनी के कर्मचारी और मुख्य आरोपी आकाश सिंह राजपूत के खिलाफ तेलीबांधा, रायपुर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
महिला कर्मचारियों का ऑडियो वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने वाला मुख्य आरोपी आकाश सिंह राजपूत नाइका में लगभग 8 महीनें से कंपनी में काम कर रहा है। पुलिस इस ऐंगल से भी जांच कर रही है कि आरोपी ने महिला कर्मचारियों के अलावा महिला कस्टमर की भी वीडियो तो नहीं बना रहा था। नाइका कंपनी में इससे पहले भी वरिष्ठ पुरुष कर्मचारियों द्वारा महिला कर्मचारियों के मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने की खबरे आती रही हैं। इन घटनाओं की वजह से पिछले दो-तीन सालों में कई कर्मचारियों ने एक के बाद एक करके कंपनियां छोड़ रही हैं। हालांकि रायपुर पुलिस का कहना है कि घटना की पूरी जांच की जाएगी और इसके बाद ही आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी।