नई दिल्ली: कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके लिए नामांकन 24 सितंबर से 30 सितंबर तक दाखिल किए जाएंगे। यदि आवश्यक हो तो 17 अक्टूबर को मतदान होगा और उसके परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा।
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक नामांकन की जांच 1 अक्टूबर को होगी। वहीं शाम तक नामांकित उम्मीदवार की वैधता की सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों को 8 अक्टूबर तक नाम वापस लेने का आखिरी मौका दिया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
बता दें कि कांग्रेस की तेलंगाना, पुडुचेरी व पंजाब इकाई ने बुधवार को एक प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी से पार्टी अध्यक्ष का पद संभालने का अनुरोध किया। मालूम हो कि कांग्रेस की राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, तमिलनाडु समेत कुछ अन्य राज्यों की प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राहुल को पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने के लिए पहले ही प्रस्ताव पारित कर दिया है।