रायपुर
भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के परिवहन करने वाले ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन लखौली द्वारा हड़ताल का एलान किया गया है। एसोसिएशन के ओम प्रकश गुप्ता ने बता है कि 28 ट्रांसपोर्टर हड़ताल में शामिल हैं। इस तरह हड़ताल की वजह से करीब 250 पेट्रोल टैंकर के पहिये थमे रहेंगे। भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन से परिवहन रेट में कमी से ट्रांस्पोटर नाराज हैं। अगले 5 साल के नए रेट को लेकर सभी में नाराजगी है। पिछली बार से 40% कम में ट्रांस्पोट करने को कहा जा रहा है। मजबूरन भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन के पेट्रोल पम्पो में सप्लाई प्रभावित होगी। ट्रांस्पोटर की हड़ताल से पेट्रोल डीजल की आपूर्ति बाधित होने से दिक्कत होगी। रायपुर से लगे लखौली में ट्रांस्पोटर का जमावड़ा है और सभी अनिश्चतकालीन हड़ताल पर अड़े हैं।