धीरज माकन
किरंदुल : शिल्पवतार भगवान विश्वकर्मा का जन्मोत्सव विश्वकर्मा जयंती लौहनगरी किरंदुल में धूम धाम से मनाई गई।विगत दो वर्षों तक लोहे के पहाड़ों में पर्यटकों के जाने की पाबंदी के बाद इस वर्ष मिली छूट का लोगों ने खूब फायदा उठाया,दूर दराज के इलाकों से आये पर्यटकों ने भी किरंदुल के लौहे के पहाड़ों को नजदीक से निहारा और खूब आनंद उठाया आम दिनों में लोगों के लिए प्रतिबंधित छेत्र होने की वजह से जिन इलाकों में लोग आमतौर पर नही जाया जा सकता उन जगहों में विश्वकर्मा जयंती के दिन मिली छूट का लोगों ने लाभ उठाया।किरंदुल नगर में विश्वकर्मा पूजा के दिन कल कारखानो और प्रतिष्ठानो में भगवान विश्वकर्मा की विधिवत पूजा अर्चना की गई एन एम डी सी,ए एम एन एस जैसी परियोजना के विभीन्न विभागों में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित की गई और दिन भर लोहे के पहाड़ों में भगवान विश्वकर्मा के जय घोष गूंजते रहे,अलग अलग विभागों में भांति भांति के प्रसाद का भी वितरण भक्तों में किया गया। दिन भर पूरे इलाके में भक्तिमय वातावरण रहा।किरंदुल के सिविल विभाग,लोडिंग प्लांट,छन्न संयंत्र,डाउन हिल,11 बी माइनिंग आदि इलाकों में भक्तों की खूब भीड़ रही।
लौह नगरी किरंदुल में रही विश्वकर्मा पूजा की धूम,लोहे के पहाड़ो को निहारने दूर दराज से आये पर्यटक
