पॉलिटिकल वॉच रायपुर वॉच

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित तीज मिलन एवं शिक्षक सम्मान कार्यक्रम हुआ संपन्न |

Share this

* इस अवसर पर संगठन द्वारा 150 से अधिक विप्र नारी मातृशक्ति को साड़ी एवं श्रृंगार के सामान देकर सम्मानित किया गया |

(रायपुर ब्यूरो ) | बिरगांव के शगुन मैरिज पैलेस में रविवार को छत्तीसगढ़ प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज द्वारा तीज मिलन एवं शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया | संगठन का प्रदेश स्तरीय तीज मिलन आयोजन के वेद पाठी ब्राह्मणों के द्वारा आरंभ कर दीप प्रज्वलन सहित स्वास्ति वाचन , श्री गणेश वंदना , भगवान श्री परशुराम पूजन हुआ | उसके बाद प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती भारती किरण शर्मा के दिशा निर्देश में बिरगांव इकाई के अध्यक्ष पंडित हेमलाल शर्मा बिरगांव सचिव पंडित कमलेश शुक्ला कार्यक्रम की रूपरेखा से सम्मानित अतिथियों को अवगत कराया | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्यनारायण शर्मा विधायक रायपुर ग्रामीण व पूर्व शिक्षा मंत्री मध्यप्रदेश शासन , अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा विधायक धरसीवां विधानसभा एवं विशिष्ट अतिथि नंदलाल देवांगन महापौर बिरगांव, मनीषा दुबे सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे | मंच संचालन प्रदेश सह संयोजक पंडित अजय शुक्ला ने किया एवं बताया कि *प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज की स्थापना मूलतः ब्राह्मण समाज स्वजनों के समूह या समाज एवं धर्म के प्रति निस्वार्थ भाव से समर्पित प्रतिनिधियों के सामूहिक नेतृत्व के माध्यम से संगठन का संचालन होना संगठन का मूल उद्देश्य है |* संगठन के सभी सहयोगियों का एक समान महत्व और उनके द्वारा सुझाए गए समाजोपयोगी प्रस्ताव पर वैचारिक तथा धरातल स्तर पर क्रियान्वयन ही *संगठन* की कार्यप्रणाली की विशिष्टता दर्शाती है |

मुख्य अतिथि सत्यनारायण शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आज आधुनिकता के रंग में जिस प्रकार सभी त्योहार व्रत उपवास रंग गए हैं उसी प्रकार भादो शुक्ल पक्ष तीजा व्रत भी आधुनिक हो गया है परंतु आधुनिक होने के बाद भी प्राचीन परंपरा स्वयं में समेटे रखना ही छत्तीसगढ़ की संस्कृति का गौरव है | इस अवसर पर पंडित श्याम लाल शर्मा, पंडित कमलेश शुक्ला, पंडित नारद तिवारी, पंडित लक्ष्मीकांत महाराज अध्यक्ष बिरगांव, पंडित अजय शुक्ला, हितेश दीवान श्रीमती सरिता तरुण शर्मा, श्रीमती सुनीता मिश्रा, श्रीमती विजयलक्ष्मी शर्मा, श्रीमती रत्ना तिवारी व अन्य सदस्य मौजूद रहे |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *