तापस सन्याल / भिलाई। आज सामाजिक बंधुओं द्वारा जानकारी मिली कि कुमारी योगिता साहू, उम्र 4 वर्ष, गुण्डरदेही के समीप गांव की निवासी गैंग्रीन नामक रोग से पीड़ित हैं और इस बिटिया का इलाज शंकरा अस्पताल भिलाई में चल रहा है। योगिता के पिता कौशल साहू एक दुर्घटना के कारण बिस्तर पर है उनका कमर से निचला हिस्सा कार्य नहीं कर रहा है। मैं आज योगिता एवं उनकी माता एवं चाचा रवि से मुलाकात किया। वहीं से जिलाधीश पुष्पेन्द्र मीना एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे पी मेश्राम से चर्चा कर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की जिस पर जिलाधीश एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने सहयोग का वादा किया। एवं घर की आर्थिक स्थिति को ध्यान रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी को आर्थिक सहायता हेतु पत्र लिखा। इस अवसर पर धर्मराज शर्मा एवं चन्द्रशेखर गवई उपस्थित थे।
मानवता का परिचय देते हुए गरीबों का मदद के लिए आगे बढ़े – विजय साहू
