राजधानी रायपुर में आज गणेश विसर्जन की झांकियां निकाली जाएगी। इसे देखते हुए कलेक्टर ने शाम 6 बजे से सभी शराब दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया है।
बता दें कि शारदा चौक से निकलने वाली गणेश प्रतिमाओं को महादेव घाट में विसर्जन किया जाएगा। झांकी के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है।
वहीं कलेक्टर ने कानून व्यवस्था और शांति के मद्देनजर रायपुर और बीरगांव नगर निगम क्षेत्र की सभी शराब दुकानें शाम छह बजे से बंद करने का आदेश दिया है। सभी देसी-विदेशी शराब दुकानें आज शाम छह बजे बंद हो जाएंगी।