गौरेला पेंड्रा मरवाही: बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम का असर जिले में भी देखने को मिला। पिछले 24 घंटे से पूरे जिले में झमाझम बारिश हो रही है। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
मौसम विभाग ने पहले ही पूरे जिले में येलो अलर्ट जारी किया था। वहीं अगले 2 दिनों तक इसी तरह से बारिश होने की संभावना है। गौरेला पेंड्रा मरवाही में बीते 24 घंटे से मानसून सक्रिय है। जिले के कई इलाकों में हल्की तो कहीं मूसलाधार बारिश हो रही है।
लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिली है। पेंड्रा में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम है, वही कल शाम तक जिले में 11 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है। मौसम विभाग ने कल के लिए भी अलर्ट जारी किया है। फिलहाल बारिश से राहत मिलने के आसार कम है।