संतोष ठाकुर/ तखतपुर। गणेश उत्सव पर नगर के वार्ड 3 रामनगर टिकरीपारा मे सांस्कृतिक कार्यक्रम उत्सव के रूप में मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में माताएं, बहने, बुजुर्ग उपस्थित रहे। बच्चे प्रतिभावान ने अपना डांस नृत्य दिखाएं। कार्यक्रम में सर्वप्रथम गणेश पूजन कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। जिसमें 30 बच्चों ने कार्यक्रम में शामिल होकर डांस दिखाएं संस्कृति से जुड़ा हुआ कार्यक्रम धार्मिक भजनों के साथ बच्चों ने अपना कार्यक्रम दिखाएं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित दिनेश राजपूत पूर्व जिला अध्यक्ष शिक्षक संघ ने कहा गणेश उत्सव से हिंदू समाज एकता के सूत्र में बंधा होता है। जिससे हम सभी परिवार के भांति एक मंच पर आकर अपने धर्म को आगे बढ़ाते हुए संस्कृति से जुड़ते हैं और साथ ही हम सब में भाईचारा की भाव आती है। जिससे आने वाली पीढ़ी को मजबूती मिलती है और सनातन मजबूत होगा।
कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे। अनिल सिंह ठाकुर व्यापारी संघ अध्यक्ष ने कहा छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा प्रतिभाएं दिखाई जा रही है। जो यह मन से ही प्रारंभ होती है। हम छोटे-छोटे बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं करते हैं। आज बेटियों ने दिखा दिया कि बेटियां किसी से कम नहीं। बेटी देश की शान है। जिस पर हम सब को गर्व होना चाहिए।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। नैंन लाल साहू , कोमल सिंह ठाकुर व ईश्वर ठाकुर। बड़ी संख्या में वार्ड के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों में रिया वादेकर, रिया कश्यप ,सोमी ठाकुर, छाया साहू, खुशी हनी ठाकुर, मानसी गंधर्व, माया गंधर्व, डिंपी ठाकुर, लोमस ठाकुर ,ज्योति ठाकुर, प्राप्ति ठाकुर ,स्वाति ,ग्रुप शिशु मंदिर ग्रुप ,बड़ी संख्या में वार्ड की बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र शुक्ला व्याख्याता ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित रहे जीतू ठाकुर, स्वराज ठाकुर, गोविंदा ठाकुर ,सूरज ठाकुर ,अविनाश ठाकुर ,केसर ठाकुर, रोशन ठाकुर ,युवराज ठाकुर, गोलू ठाकुर, हरीश ठाकुर, रिपु ठाकुर, ज्ञान सिंह, अयोध्या सिंह, रिपुसूदन ,विक्रम सिंह, आशीष ठाकुर बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे।
गणेश उत्सव से हिंदू समाज में एकता की ओर आगे बढ़ता समाज – दिनेश राजपूत,
