प्रांतीय वॉच

जेएमपी महाविद्यालय में रा से यो के तहत सेमिनार संपन्न

Share this

संतोष ठाकुर/ तखतपुर । शास. जे.एम.पी. महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत वित्तीय साक्षरता एवं साइबर क्राइम विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया । इस अवसर पर अतिथि के रूप में एसबीआई तखतपुर के शाखा प्रबंधक नीतीश चंद्र, आई की ट्रेनिंग ऑफिसर निशिता खन्ना एवं सहायक शिव प्रधान उपस्थित थे। छात्र-छात्राओं द्वारा अतिथि गणों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मधुलिका लाल ने छात्र छात्राओं को उत्प्रेरित करते हुए कहा कि हमारे दैनिक जीवन में इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। जिसका ज्ञान होना हमें नितांत आवश्यक है। आज जो अतिथि आए हैं। उनके द्वारा आप लोगों को वित्तीय साइबर क्राइम से संबंधित नई-नई जानकारियां मिलेंगी। जिसे आप आत्मसात कर अपने व्यवहारिक जीवन में अमल में लाएं। शाखा प्रबंधक नीतीश चंद्र ने अपने उद्बोधन में बैंकिंग संबंधी जानकारी देते हुए। कहा कि खाता खोलने के कई प्रकार हैं ।जिसमें कितनी राशि का होना अनिवार्य है और बैलेंस राशि क्या होती है ।यह बातें बताई । उनके द्वारा योनो एसबीआई, एसबीआई व्हाट्सएप के उपयोग के संबंध में जानकारी दी गई। सुकन्या समृद्धि योजना, मेडिकल इंश्योरेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के बारे में भी बताया। उन्होंने यह भी कहा कि साइबर क्राइम होने पर आप कैसे जागरूक रहें। किसी को अपना ओटीपी नंबर या अकाउंट नंबर कभी भी शेयर ना करें। बैंक द्वारा इन बातों की जानकारी कभी भी नहीं मांगी जाती है ।यदि कोई कहता है कि मैं बैंक कर्मचारी हूं ।मुझे ओटीपी और आपका अकाउंट नंबर दें तो कभी भी इस तरह की जानकारी आप फोन के माध्यम से न दे और तत्काल अपने शाखा प्रबंधक को इसकी सूचना दें। कार्यक्रम का संचालन डॉ राजीव शर्मा एवं आभार प्रदर्शन डॉ डी.पी. चंद्रवंशी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक ,कर्मचारी , एनएसएस के स्वयंसेवक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *