संतोष ठाकुर / तखतपुर। भगवान गजानन की विधिवत पूजा अर्चना के साथ अनंत चतुर्दशी के दिन विसर्जन किया गया। गणेश चतुर्थी के दिन नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में जगह-जगह भगवान गजानन विराजित की गई थी। 10 दिनों तक भगवान गजानंद की पूजा अर्चना की गई।बड़े उत्साह के साथ नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में भगवान की मूर्ति स्थापित किया गया था। पूरा क्षेत्र इस समय गजानन में भक्तीमय हो गया था।दस दिन तक पूजा अर्चना के बाद अनंत चतुर्दशी के दिन विधि विधान के साथ पूजा अर्चना और हवन किया गया। और फिर मूर्ति का विसर्जन किया गया।शाम को लोग अपनी सुविधानुसार नदी और तालाब मे विसर्जन के लिए गए। बाजे गाजे, ढोल ताशे के साथ उत्साह से झूमते हुए उत्साह के साथ मूर्ति को विदाई किये। गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के साथ थिरकते रहे। 10 दिनों तक गणेश पंडालों में कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। भजन कीर्तन ,रामायण के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और लोक कला की प्रस्तुति भी दी गई थी। अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान के पिताजी के साथ पितृ पक्ष में अपने मित्रों को याद करेंगे।
गणपति बप्पा मोरिया ,अगले बरस तू जल्दी आ के साथ लोगो ने विसर्जन किया
