संतोष ठाकुर / तखतपुर। स्वच्छता पखवाड़े के तहत शा. कन्या उ. मा. विद्यालय तखतपुर में आज हाथ धुलाई का आयोजन किया गया, और बच्चों को स्वच्छता का महत्व बताया गया। इन दिनों स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन विद्यालयों में बच्चों को स्वच्छता के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में हाथ धुलाई का आयोजन किया गया। प्राचार्य नरेश दुबे ने कहा कि व्यक्ति की स्वच्छता की शुरुआत सबसे पहले हाथ से ही होती है। जो किसी भी बीमारी के वाहक का प्रमुख माध्यम है।
हमें हाथ की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। खासकर नाखून की विशेष साफ सफाई रखा जाए। संचालन जितेंद्र शुक्ला व आभार हूप सिंह क्षत्री ने किया।बच्चों के सामने हाथ धुलाई प्रदर्शन कर। उन्हें कहा गया कि हम प्रतिदिन शौच के बाद और भोजन के पहले हाथ जरूर साफ करें। इस अवसर पर संतोष पांडेय, हुप सिंह , जितेंद्र शुक्ला, रश्मि मिश्रा, मिनाज खान, कामिनी गुप्ता, मीनाक्षी बनर्जी, दिव्या मिश्रा, मीनाक्षी शर्मा, एवं छात्राएं आलमीन, तस्कीन, आरती, सोनल, नेहा, लवली, नम्रता सहित अन्य उपस्थित रहे।
शा. कन्या उ. मा. विद्यालय मे मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा

