संतोष ठाकुर / तखतपुर । नव जागृति उच्चतर माध्यमिक शाला में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्य श्रीमती एस .पी. सैमुएल एवं समस्त शिक्षकों द्वारा डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पटल पर तिलक लगाकर और माल्यार्पण करके किया गया। बच्चों ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का स्वागत करते हुए स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सभी बच्चों द्वारा प्राचार्य के साथ शिक्षकों को उपहार श्रीफल , कार्ड्स देकर तथा तिलक लगाकर उनका सम्मान किया गया। बच्चों द्वारा अपने सम्माननीय शिक्षकों के विषय में सुंदर विचार प्रस्तुत करते हुए कुछ मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया। जिनमें शिक्षकों ने आनंद व उत्साह पूर्वक अपनी सक्रिय भागीदारी दिखाई। कार्यक्रम के मध्य में गुरुओं का सम्मान करते हुए कक्षा 11वीं के छात्र कृष्णा टंडन द्वारा एक सुंदर गीत भी प्रस्तुत किया गया। प्राचार्य श्रीमती सैमुएल ने इस अवसर पर शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए। डॉक्टर राधाकृष्णन के चरित्र चित्रण करते हुए बच्चों को अनुशासित रहकर। अपने माता पिता और गुरुजनों का हमेशा सम्मान करने की सीख दी। साथ ही एक सफल व्यक्ति बनने का आशीर्वचन भी उद्बोधन के रूप में व्यक्त किया । कार्यक्रम का सफल संचालन शाला नायक वासुदेव श्रीवास ,सांस्कृतिक सचिव अंशु श्रीवास तथा क्रीड़़ा सचिव नीतीश बंजारे एवं शाला संसद के सदस्यों के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम के अंत में शाला नायक द्वारा आभार एवं धन्यवाद भी व्यक्त किया गया। बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था संस्था द्वारा रखी गई थी। बच्चों ने इस अवसर का भरपूर आनंद उठायाl उपरोक्त कार्यक्रम में प्राचार्य श्रीमती एस .पी .सैमुएल , समित सैमुअल, श्रीमती बरखा सैमुएल, माधुरी ठाकुर ,नमिता साहू, पूजा तिवारी ,गुरु सिंह कैवर्त, निशा विल्सन, पुष्पांजलि गंधर्व ,प्रीति गुप्ता, मनोहर साहू ,सुनीता सिंगसरिया ,अनिल साहू, लक्ष्मी दिवाकर ,अभिषेक पाठक ,हेम चंद्र कौशिक, गायत्री यादव ,सविता श्रीवास ,धर्मराज दिवाकर, कृष्ण कांत शर्मा ,आकांक्षा पाठक ,दुर्गा ठाकुर , भारती ध्रुव, किशन तिवारी ,अनीता पाठक ,कृष्णा देवांगन, सिमरन सिन्हा , अंजनी जांगड़े ,गायत्री श्रीवास , मानसी कश्यप उपस्थित रहें l
जीवन में अनुशासन से ही नई-नई उचाईयों पर पहुंच सकते हैै – एस .पी. सैमुएल

