संतोष ठाकुर / तखतपुर । राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के रूप में कल तखतपुर क्षेत्र के एक साल से 19 साल तक के सभी बच्चो को अल्बेंडाजोल की एक गोली खिलाई जायेगी। छोटे बच्चो को आधी गोली पीसकर पानी में घोलकर पिलाई जायेगी एवं बड़े बच्चो को चबाकर मीठी अल्बेंडाजोल की मीठी गोली खिलाई जाएगी। सभी स्कूलों ,आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका कार्यकर्ता ,स्वास्थ्य विभाग के मितानिनो द्वारा फिल्ड में यह कार्ययोजना खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील हंसराज,बीईओ आर के अंचल,डाँ शरद कुर्रे , बी.पी.एम केसर सिंह व समस्त शिक्षक विभाग के साथ समन्वय बैठक में कार्यक्रम को रूप रेखा योजना संचालित कर निर्देश दिए गए। दिनांक 14 सितंबर से सभी छूटे हुए बच्चो को पुनः अल्बेंडाजोल की दवाई खिलाए जाएगी
बीएमओ सुनील हंसराज ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 9 सितंबर को तखतपुर के सभी महाविद्यालयों ,स्कूलों में अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जायेगी । इस दवा के सेवन से बच्चो को कृमि संबधित सभी समस्या जैसे बच्चो में चुनना काटना, कीड़े गिरना स्टूल से एवं बच्चो में होने वाली खून की कमी एवं हाथीपाव जैसे संबंधित बीमारियो से बच्चो को बचाया जा सकेगा। जिसके रोकथाम के लिए अत्यंत जरूरी दवा कृमि मुक्त करने के लिए सभी बच्चो को साल में एक बार और दूसरी बूस्टर खुराक 6 माह बाद लेने से बच्चो को गंभीर कृमि से होने वाले बीमारियो से बचाया जा सकेगा ,विकास खंड के कुल 140932 बच्चो अल्बेेंडाजोल की दवा खानी जरूरी है। यह प्रयास रहेगा की सभी बच्चे यह दवाई का सेवन करे ।
19 साल तक के बच्चों को दी जाएगी दवा :-बीएमओ सुनील हंसराज

