चोरी का सामान खरीदने वाले आरोपी को भी राजनांदगांव से किया गिरफ्तार ।
आदतन चोर द्वारा पूर्व में चोरी किये गये एक अन्य प्रकरण का किया खुलासा ।
चोरी गये नगदी रकम में से 15000/रू एंव गैस सिलैण्डर एवं खाने का तेल को किया गया
जप्त।
आरोपी के विरूध्द पूर्व मे भी दर्ज है चोरी के 04 प्रकरण ।
आरोपी पुलिस से बचने, गिरफ्तारी के डर से नागपुर में सब्जी बेचने का करता था काम।
आरोपीगण :-
1- अरूण नंदेश्वर पिता स्व राधेलाल नंदेश्वर उम्र 23 साल साकिन कुम्हारपारा डोंगरगढ़
2- अभिषेक जैन पिता पियूश जैन उम्र 24 साल निवासी दीन दयाल कालोनी राजनांदगांव
डोंगरगढ़ / मामले का संक्षिप्त विवरण में इस प्रकार है कि प्रार्थी प्रकाश चोपडा पिता सतोषचंद चोपडा उम्र 41 साल साकिन खंडूपारा वार्ड नं0 12 डोगरगढ का दिनांक 15.06.2022 को थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 14.06.2022 के रात्रि 08.30 बजे अपना किराना दुकान बंद कर खंडूपारा स्थित अपने घर चला गया था। दिनांक 15.06.2022 को सफाई कर्मचारी जोधन द्वारा मेरे घर आकर बताया कि दुकान में चोरी हो गया है, दरवाजा तोडकर सामान को चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 466/2022 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था। पता साजी के दौरान संदेही आकाश यादव उर्फ अमन यादव पिता स्व0 पूनम यादव उम्र 21 साल साकिन बुधवारीपारा डोंगरगढ से पूछताछ किया गया जो अपने दोस्त अरूण नंदेश्वर के साथ चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपी आकाश यादव उर्फ अमन यादव से चोरी गये बिडी, सिगरेट,नगदी 1000 रूपये को विधिवत जप्त कर आरोपी आकाश यादव उर्फ अमन यादव को ज्यूडिसियल रिमांड पर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया। साथीआरोपी अरूण नंदेश्वर पिता स्व.राधेलाल नंदेश्वर उम्र 23 साल साकिन कुम्हारपारा डोंगरगढ़ का घटना दिनांक स पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय महादेवा ,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल के दिशानिर्देश पर निरंतर पता तलाश की जा रही थी । दौरान थाना प्रभारी डोंगरगढ निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार स्वर्णकार को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ की फरार आरोपी अरूण नंदेश्वर नागपुर महाराष्ट्र में लूकछीप कर रह रहा है। सूचना मिलने तत्काल टीम गठित नागपुर महाराष्ट्र रवाना किया गया । जिन्हे नागपुर महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ करने पर चोरी गये सिक्के 35000/रू को राजनांदगांव निवासी अभिषेक जैन पिता पियूश जैन को देना बताये है। आरोपी अभिषेक जैन को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ किया जो जुर्म करना स्वीकार करते हुये कुछ पैसो को खर्च हो जाना बताये है व 15000/रू को जप्त कराये है।
आरोपी अरूण नंदेश्वर पिता स्व राधेलाल नंदेश्वर उम्र 23 साल साकिन कुम्हारपारा डोंगरगढ़
के द्वारा यह भी बताये की दिनांक 09/05/2022 के रात्रि में जैन किराना स्टोर रेल्वे चौक से
काजू किसमिस व अन्य राशन सामान चोरी करना स्वीकार किये। जो थाना डोंगरगढ के
अपराध क्रमांक 371/22 धारा 457,380 भादवि से संबंधित है। मामले में दोनो आरोपियो को
गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।
महत्वपूर्ण भूमिका – सउनि ठगिया चंद्रवंशी, सउनि रामकृष्ण अनंत, प्र. आर. 214 महादेव साहू,आर0 965 वीर बहादुर , आर. 1420 परस ध्रुव, आर.1430 भूपेन्द्र कंवर, आर0 1480 मनोज हरमुख, 1496 संतोष श्रीवास्तव की भूमिका सराहनीय रहा।

