चिरमिरी ब्यूरो (भरत मिश्रा ) | चिरमिरी जिला मुख्यालय बनाओ संघर्ष समिति चिरमिरी के द्वारा पिछले लगभग एक वर्ष से अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर 17 अगस्त 2021 से आरंभ किए गए आंदोलन के विभिन्न चरणों के बाद अपनी घोषणा अनुसार संघर्ष समिति चिरमिरी द्वारा 8 सितंबर को क्रमिक भूख हड़ताल अनशन के स्थान पर आमरण अनशन आरंभ कर दिया गया है, जिसमें चिरमिरी को उसका वास्तविक हक व अधिकार दिलाने की मंशा से सर्व श्री उपेंद्र जैन वीरू खान, आजाद सिंह, चंदन गुप्ता, प्रताप अधिकारी व पूरन गुप्ता आमरण अनशन पर बैठ गए हैं ज्ञात हो की कोरिया को विभक्त करके गठित नवीन जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी -भरतपुर में नगर पालिक निगम का दर्जा रखने वाले चिरमिरी मे जिला मुख्यालय बनाने को लेकर चिरमिरी जिला मुख्यालय बनाओ संघर्ष समिति द्वारा 17 अगस्त 2021 से क्रमिक भूख हड़ताल ,राजधानी रायपुर पदयात्रा सत्याग्रह ,मशाल जुलूस ,धरना प्रदर्शन व चक्काजाम के माध्यम से शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है जिस पर संघर्ष समिति चिरमिरी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि साधन व संसाधनों से भरपूर चिरमिरी के प्रति आजादी के बाद से जारी उपेक्षा व भेदभाव पूर्ण रवैया आज भी जारी है जिसके चलते हमेशा से उपेक्षा का शिकार होता चिरमिरी कोलफील्ड आज समाप्ति के कगार पर पहुंच गया है, जिसमें की चिरमिरी में नवीन जिले का जिला मुख्यालय व शासकीय कार्यालय की स्थापना से निगम चिरमिरी क्षेत्र को राहत व पुनर्वास किया जा सकता था लेकिन शासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों की स्वार्थ पूर्ण नीति व चिरमिरी के प्रति उपेक्षा पूर्ण रवैया निरंतर जारी रखने के कारण आखिरकार चिरमिरी को आमरण अनशन व चिरमिरी बंद तथा काला दिवस जैसा मनाने का कठोर निर्णय लेना पडा है जिसके लिए शासन व जन प्रतिनिधी ही जिम्मेदार है आमरण अनशन पर बैठे अनशनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग की ओर शासन प्रशासन का ध्यान नहीं जाता व उनकी मांगो की ओर गंभीरता पूर्वक विचार नहीं किया जाता है तब तक वह आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे क्योंकि सवाल चिरमिरी के भविष्य का है इसी प्रकार उनके द्वारा 9 सितंबर को चिरमिरी बंद व चिरमिरी की उपेक्षा को लेकर काला दिवस मनाने का भी आह्वान जनमानस से किया गया है इस को प्रभावित करने के लिए प्रशासन व जनप्रतिनिधियों द्वारा तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं जिसका विरोध संघर्ष समिति चिरमिरी करती है |
- ← ऐतिहासिक होगा कल का कार्यकर्ता सम्मेलन : अरुण साव
- Aaj ka Rashifal 9 September: इन 4 राशि वालों के लिए आज का दिन वरदान समान…जानें कैसा रहेगा आपका दिन →