संतोष ठाकुर / तखतपुर। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका की संभागीय महारैली जिले मे 9 सितम्बर को रैली मे बिलासपुर संभाग के रायगढ़,कोरबा,जांजगीर,गौरेला-पेण्ड्रा- मरवाही ,मुंगेली और बिलासपुर जिला से लगभग पांच हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका जीने लायक वेतन और शासन से वायदा निभाने की मांग को लेकर दिनांक 9 सितंबर को नेहरु चौक बिलासपुर मे 11.30 बजे एकत्रित होकर महारैली निकालेंगे ।
उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के बिलासपुर जिलाध्यक्ष भारती मिश्रा द्वारा दी गई| उनके द्वारा यह भी बताया गया कि महारैली नेहरू चौक से निकालकर कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त मंच की ओर से ज्ञापन सौंपा जायेगा। संगठन के इस निर्णय का अनुसरण करते हुए बिलासपुर जिला के सभी परियोजना अध्यक्ष तखतपुर से सुचिता शर्मा, बिलासपुर शहरी से गीतांजली पांडेय,सकरी से मीना साहू,कोटा से साधना बैसवाडे़,सीपत से मोहर मरावी,सरकंडा से मीना भोई ने अपनी कार्यकारिणी के साथ परियोजना कार्यालय जाकर परियोजना अधिकारी को संभागीय धरना प्रदर्शन की सूचना दी|
9 सितम्बर को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका की संभागीय महारैली

