प्रांतीय वॉच

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रवेश सूची फायनल लॉक करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर तक बढ़ा…ब्याख्याता संघ ने सचिव के प्रति जताया आभार

Share this

संतोष ठाकुर / तखतपुर । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रवेश सूची फायनल लॉक करने की अंतिम तिथि ब्याख्याता संघ की मांग पर 12 सितंबर कर दी गई है।संघ ने सचिव के प्रति आभार जताया है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा,प्रवक्ता जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि कक्षा नौवीं से बारहवीं तक अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं की पूरी सूची माध्यमिक शिक्षा मंडल के पोर्टल पर दर्ज किया जाता है और फिर प्रवेश सूची अद्यतन होता है। इसके लिए नामांकन के साथ परीक्षा शुल्क भी देना होता है। वर्तमान में अभी प्रवेश सूची को फाइनल लॉक 5 सितंबर तक निर्धारित की गई थी। चूंकि अभी छात्र भी विद्यालय नही आ रहे है। ऐसी स्थिति में छात्रों से बिना परीक्षा शुल्क जमा कराए। अगर पोर्टल लॉक कर दिए तो लॉक किये हुए समस्त छात्रों का शुल्क प्राचार्य को भरना पड़ेगा।जिससे सभी प्राचार्य परेशान थे। इस समस्या को देखते हुए। ब्याख्याता संघ ने सचिव छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से तिथि में बृद्धि की मांग की थी। संघ के सुझाव पर अमल करते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अब तिथि 12 सितंबर तक बढ़ा दी है। इसके लिए ब्याख्याता संघ ने सचिव के प्रति आभार जताया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *