रायपुर। अशोक नारायण बंजारा की जगह अब राजनांदगांव में पदस्थ DEO आर एल ठाकुर को रायपुर जिले के शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं संस्कृत मंडल, रायपुर में सचिव के पद पर पदस्थ राजेश सिंह को राजनांदगांव का DEO बनाया गया है।वहीँ इस आदेश के बाद रायपुर DEO अशोक नारायण बंजारा अब शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह के OSD के पद पर पूर्ण प्रभार में रहेंगे।


