देश दुनिया वॉच

फांसी के फंदे पर लटका मिला पुलिसकर्मी की पत्नी और बेटे का शव, जांच में जुटी पुलिस

Share this

उत्तर प्रदेश। बस्ती जिले में एक पुलिसकर्मी की पत्नी और बेटे का शव फांसी पर लटकता देखकर इलाके में हड़कंप मच गया। बस्ती कोतवाली की कंपनी बाग पुलिस चौकी के प्रभारी पद पर तैनात दारोगा रिजवान अली की पत्नी रईसा (32 वर्ष) और बेटे शोएब (10 वर्ष) के शव मंगलवार देर रात खोरहवा गांव में किराये के मकान में रोशनदान पर फांसी के फंदे से लटकते पाए गए।

चौकी प्रभारी के साथ रहकर कोचिंग करने वाला छोटा भाई इरफान देर रात कहीं से लौटा तो कमरे का दरवाजा बंद मिला। कमरे की खुली खिड़की से झांकने पर उसे रईसा और शोएब रोशनदान में लगे फांसी के फंदे से लटकते दिखे। इरफान के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग वहां आए। सूचना पाकर दारोगा रिजवान अली भी मौके पर पहुंचे। पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं और मामले की जांच की जा रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *